विधान सभा अध्यक्ष महंत एवं विधायक चंदेल के हाथों सूरज श्रीवास व लक्ष्मी करियारे हुए सम्मानित

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत

जांजगीर--अंतर्राष्ट्रीय विराट सुर्यांश शिक्षा महा महोत्सव 2021 में  विधान सभा अध्यक्ष  चरण दास महंत व नारायण चन्देल विधायक के कर कमलों द्वारा सूरज श्रीवास लोकगायक,छालीवुड अभिनेता गीतकार,कवि व सुश्री  लक्ष्मी करियारे लोकगायिका,कवियत्री, को साल श्रीफल  से संगीत कला सम्मान से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो गायन के क्षेत्र में इन्हें सैकड़ो सम्मान देश के ख्यातिलब्ध संस्थानों से प्राप्त हो चुका है। इनके द्वारा गाये गीतों को मंच से विधानसभा अध्यक्ष ने सराहना की। इनके सम्मानित होने पर शिक्षक कला साहित्य अकादमी के प्रदेश संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन,प्रदेश महासचिव जितेंद्र रत्नाकर,प्रदेश कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू,जिलाध्यक्ष विजय प्रधान,जिला महासचिव उमेश दुबे क्रांतिकारी शिक्षक संघ की प्रदेशाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती शांति थवाईत सहित प्रसंशको ने शुभकामनाएं दी है।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम