भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ द्वारा आयुर्वेद चिकित्सकों का सम्मान किया जाएगा
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा / अनंत थवाईत
धन्वंतरि जयंती के अवसर पर कल दो नवंबर को नगर के तीन आयुर्वेद चिकित्सकों को भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा धन्वंतरि रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।
एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अमरनाथ सोनी ने बताया कि धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि जयंती है देवताओं के चिकित्सक के रुप मे जाने जाने वाले भगवान धन्वंतरि की पूजा पूरे देश मे की जाती है । हमारी भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद और भगवान धन्वंतरि का अटूट संबंध है ।
कोरोना काल मे आयुर्वेद चिकित्सकों ने लोगों को आयुर्वेद से जोड़ते हुए उनके जीवन मे आशा और विश्वास जगाने का काम बखूबी किया है ।
सोनी ने आगे बताया कि चांपा मे तीन आयुर्वेद चिकित्सक डा.जीपी दुबे ,डा.आर के अग्रवाल एवं डा.मधुसुदन शर्मा ने लंबे समय तक आयुर्वेद चिकित्सक के रूप मे शासकीय सेवा प्रदान करते हुए सेवानिवृत्त हुए हैं । और आज भी आयुर्वेद चिकित्सक के रूप मे लोगों की सेवा कर रहे हैं। इनके सेवा और समर्पण भाव को देखते हुए धन्वंतरि जयंती पर इनका सम्मान करने का निर्णय लिया गया है ।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें