प्रयोग आश्रम सासाहोली में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
समय के परिवर्तन के साथ ही व्यक्ति के प्रतिमान वह मूल्य आवश्यकता के अनुरूप बदल जाते हैं। उक्त उद्गार डॉ. समरेंद्र सिंह राज्य संपर्क अधिकारी (एन.एस.एस.) ने रायपुर जिला के तिल्दा नेवरा में स्थित सासा होली ग्राम के प्रयोग आश्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय तीन दिवसीय चिंतन शिविर में व्यक्त किया गयाlउक्त चिंतन शिविर में प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय के समन्वयक जिला संगठक, कार्यक्रम अधिकारी एवं विभिन्न महाविद्यालय से आए स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं ने चिंतन शिविर में सहभागिता की इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य समाज में बदलते परिवेश के साथ लोगों के भावनात्मक प्रतिमान और मूल्यों को दृष्टिगत रखते हुए नवाचार को बढ़ावा देने के साथ ही उसके महत्व को समाज के समक्ष नया आयाम सृजीत करना है। डॉ. समरेंद्र सिंह द्वारा कार्यक्रम अधिकारियों के चयन तथा उनके द्वारा निष्ठा के साथ निस्वार्थ भाव से कर्तव्य निर्वहन के विषय में विस्तृत चर्चा करते हुए अध्यात्म से किस प्रकार ज्ञान प्राप्त कर हम समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं , इस पर भी गहन चिंतन की गई इस चिंतन शिविर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ समरेंद्र सिंह राज्य संपर्क अधिकारी (एन.एस.एस.), डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर, प्रोफेसर दादू राम पटेल समन्वयक शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर,डॉक्टर डॉ नीता बाजपेई समन्वयक पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर,डॉ अनिल सिन्हा समन्वयक सरगुजा विश्वविद्यालय, प्रोफेसर दादूराम पटेल समन्वयक शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर, डॉ आर.पी. अग्रवाल समन्वयक श्री हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, डॉ सुशील कुमार एक्का समन्वयक शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़,डॉसंजय कुमार तिवारी जिला संगठक बिलासपुर, डॉ योगेंद्र कुमार तिवारी जिला संगठक कोरबा, रूपेश कुमार, प्रो. संस्कृति शास्त्री ,प्रोफेसर मोना केवट, चितरंजन, शनिदेव, दीपाली, आयुषी, उषा जायसवाल एवं प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों केजिला संगठक एवं कार्यक्रम अधिकारी तथा उत्कृष्ट स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका सम्मिलित हुए शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय से डॉ सुशील कुमार एक्का समन्वयक एवं प्राचार्य पालूराम धनानिया कॉमर्स कॉलेज रायगढ़, भोजराम पटेल जिला संगठक रायगढ़, स्नेहा थवाईत कार्यक्रम अधिकारी शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ (जांजगीर), जानकी साव कार्यक्रम अधिकारी केपी महाविद्यालय सारंगढ़, राजकुमार जांगड़े कार्यक्रम अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर (सारंगढ़) टीकाराम सारथी कार्यक्रम अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली(डभरा) सक्ति तथा स्वयं सेवकों में संजीव कुमार साहू पीडी महाविद्यालय रायगढ़, रानी महन्त गर्ल्स कॉलेज रायगढ़,देवेंद्र बंजारे भारतीय क्रांति कुमार महाविद्यालय सक्ति, कविता पांडे श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल (अकलतरा)की विशेष सहभागिता रही,चिंतन शिविर के अंतिम दिवस राज्य संपर्क अधिकारी एन.एस.एस. डॉ समरेंद्र सिंह द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें