ब्राह्मण नारी नव चेतना मंच द्वारा आंवला नवमी पर्व मनाया गया


संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा /अनंत थवाईत 

ब्राह्मण नारी नव चेतना मंच जांजगीर की सक्रिय सदस्य श्रीमती नीलू यशोदा नंदन पांडे के संयोजकत्व मे हरदी महामाया में आंवला नवमी पर्व मनाया गया इस अवसर पर प्रीतिभोज ,देव दिवाली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

श्रीमती बीना शर्मा नीरा शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुरुआत किया गया तत्पश्चात श्रीमति अनुराधा शुक्ला द्वारा देव दिवाली से जुड़े पौराणिक कथा सुनाई गई जिसके अनुसार एक त्रिपुर सूर राक्षस ने आतंक से मनुष्य सहित  सभी देवी देवताओं और ऋषि मुनि सभी को त्रस्त कर दिया था उसके त्रास के कारण हर कोई त्राहि-त्राहि कर रहा था तभी देव गणों ने भगवान शिव से उस राक्षस के अंत करने का निवेदन किया जिसके बाद भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया इसी खुशी में सभी देवता अत्यंत प्रसन्न हुए और शिव जी का आभार व्यक्त करने के लिए उस की नगरी काशी में पधारे देवताओं ने काशी के मैं अनेक दीए जलाकर खुशियां मनाएंगे यह देव दिवाली कार्तिक मास को मनाई जाती है ।

आंवला पेड़ की पूजा अर्चना की गई 

ब्राह्मण नारी नव चेतना मंच के सदस्यों ने सामूहिक रूप से आंवला पेड़ की पूजा अर्चना करते हुए पौधारोपण ,पौधों की सुरक्षा संवर्धन के साथ ही प्रकृति से जुड़ने का संदेश दिया ।

लोकरंग की छटा बिखेरी 

ब्राह्मण नारी नव चेतना मंच के सदस्यों ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की लोकरंग की छटा बिखेरते हुए सामूहिक रूप से सुवागीत ,नृत्य की भी प्रस्तुति दी। 

इस आयोजन में श्रीमती गीता  मिश्रा आशा दुबे निशा मिश्रा किरण पांडे जयंती दुबे पूर्णिमा  शर्मा नम्रता शर्मा शालिनी शर्मा प्रियंवदा  पांडे विद्योत्तमा  गौराहा किरण शुक्ला जूही गौराह  अंशी शर्मा मीठी  नन्ही  सभी उपस्थित हुए।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम