शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ का आयोजन बाल दिवस पर नन्हा मुन्ना राही हूँ..का हुआ आयोजन

संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत

 शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में बाल दिवस अवसर  पर नन्हे मुन्ने बच्चों के लिये गीत संगीत व नृत्य का कार्यक्रम  नन्हा मुन्ना राही हूँ... दिनांक 14 नवबर 2021 को संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन"आस" एवं स्वेच्छा साहू बाल गायिका जमशेदपुर  बाल मेहमान के उपस्थिति में  प्रतिभावान बच्चों का गीत संगीत नृत्य का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना- गायत्री साहू कक्षा-12वीं तिफरा बिलासपुर राजगीत-डिम्पल यादव कक्षा-11वीं  डभरा जांजगीर ने प्रस्तुत कर किया ।

सर्वप्रथम संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन"आस" ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाले।तत्पश्चात प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल,संयुक्त सचिव बोधीराम साहू, उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नीता त्रिपाठी, कोरबा जिलाध्यक्ष गीता देवी हिमधर सहित गोकुल जायसवाल, विजय लक्ष्मी मिश्रा ने भी उदबोधन देते हुए बच्चों को शुभकामनाए प्रदान किया ।

  बाल मेहमान स्वेच्छा साहू ने अपने छत्तीसगढी गीत से सबको मनमोहित किया ।

कार्यक्रम में छबि साहू कक्षा- 4 थीं जांजगीर,देविका यादव कक्षा-4थीं जांजगीर,प्रिषा शर्मा क्लास 3rd डुंडा रायपुर,.शैलजा पटेल कक्षा -8वीं खम्हरिया दुर्ग,सुरमिला कक्षा- 12वीं  शास.उ.मा.शाला अरदा कोरबा, ईशा कक्षा-5वीं पाटन दुर्ग,साधना साहू कक्षा- 8वीं शास.पूर्व माध्य.शाला पटेवा,.तालिका कक्षा-1ली पाटन दुर्ग,मेघा प्रजापति कक्षा-12वीं अरदा कोरबा,.ज्योति साहू कक्षा-6वीं अंगा  कोरिया,.नविदा हारमें कक्षा-10 वीं मार्री राजनांदगाँव, आर्ना सोनी कक्षा4 शिवरीनारायण, रोशनी राजवाड़े कक्षा-7वीं अंगा कोरिया,सुप्रीति प्रजापति कक्षा-7वीं अंगा कोरिया, हर्षिता कौशिक कक्षा- 6वीं बिलासपुर,दिब्या कक्षा-3रीं अंगा कोरिया,कु.माही राजवाड़े  कक्षा 4थीं अंगा कोरिया,तानिया लोनिया कक्षा- 11वीं तिफरा बिलासपुर,गुरप्रीत कौर कक्षा- 11वीं  तिफरा बिलासपुर, चित्रांश वर्मा क्लास-01महासमुंद, मयंक पटेल कक्षा-8वीं रायगढ़, समीर मेहरा कक्षा-8वी जांजगीर, मीनाक्षी सिन्हा कक्षा-12वीं पटेवा, पदमिनी बंछोर कक्षा-12वीं पटेवा,कु.वर्षा यादव कक्षा-12वीं पटेवा,कु.लक्षिका दीपक  कक्षा-8वीं रायपुर आदि ने गीत,कविता व नृत्य की प्रस्तुत देकर सबको मनमोहित किया ।

कार्यक्रम के संचालक कु.नेहा भारद्वाज बाल कवयित्री व कक्षा -11वीं पेंन्ड्री जांजगीर व आभार प्रदर्शन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन"आस" ने किया ।कार्यक्रम मे सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाए।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम