बाल दिवस पर स्तुति महिला मंडल ने किया स्कूली बच्चों के बीच विविध कार्यक्रम
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
स्तुति महिला मंडल, मड़वा द्वारा लछनपुर गांव के स्कूली छात्रों के बीच विविध कार्यक्रमों के माध्यम से बाल दिवस मनाया गया।
उक्त जानकारी देते हुए स्तुति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा सिंह ने बताया कि स्तुति महिला मंडल द्वारा छात्रों को मास्क,सेनेटाइजर, पेंसिल,पाठ्य सामग्री, बिस्किट, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया। तथा बच्चों को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देते हुए कोरोना से बचने के उपाय बताए गए ।
हर्षोल्लास के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के बीच विभिन्न खेलकूद कराया गया तथा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उपहार भी दिया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्तुति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रद्धा सिंह,उपाध्यक्ष काजल शर्मा,कार्यक्रम प्रभारी शुभ्रा सिरसान्त, सचिव रितु रेड्डी,संयुक्त सचिव स्वाति मारचट्टीवार, सांस्कृतिक सचिव अभिता बिजू एवं खेल सचिव पूजा वर्मा उपस्थित थे।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें