दीयों की रोशनी से जगमगाया ऐतिहासिक भीमा तालाब, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नारी नवचेतना मंच के सदस्यों ने किया दीपदान, नगर के लोगों ने बढ़ाया उत्साह
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित ऐतिहासिक भीमा तालाब शुक्रवार की शाम दीयों की रौशनी से उस वक्त जगमगा उठा, जब दर्जनों महिलाओं ने हाथों मे दीप थामे आरती करते हुए दीपदान किया ।कार्तिक पूर्णिमा, देवदीपावली, प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में नारी नवचेतना मंच जांजगीर के सदस्यों द्वारा ऐतिहासिक भीमा तालाब में सामूहिक आरती और दीपदान किया गया, इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवान श्रीगणेश जी की आरती स्तुति एवं भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों द्वारा महाआरती के लिए दीपप्रज्वलित कर सदस्यों के द्वारा दीपदान के लिए दीपक जलाते हुए मां गंगा की आरती की गई जिससे परिसर का वातावरण में उत्साह भर दिया दीपदान के अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के लोग कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने और उत्साहवर्धन हेतु पहुॅचे थे जिसकी वजह से आयोजन की गरिमा और बढ़ गयी ।
इस अवसर पर वीना शर्मा, नीरा शर्मा, सीता पाण्डेय, आशा दुबे, गीता मिश्रा ,जंयती दुबे, नीशा मिश्रा , नीलू शर्मा, अनुराधा शुक्ला, मिनाक्षी शर्मा, अनिता मिश्रा,पूणिर्मा शर्मा, किरण पाण्डेय, किरण शुक्ला,प्रियंवदा पाण्डेय, शालिनी शर्मा, जूही गौरहा, मीता नायक,शारदा पाण्डेय, नमीशा थवाईत, रीतु अग्रवाल, रंजना नायक,प्रतिक्षा शुक्ला, प्रेरणा शर्मा, किरण उपाध्याय, शीतल थवाईत उपस्थित थे ।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें