सड़कों पर मनमाने तरीके से वाहन खड़े करना अब पड़ेगा भारी : नागरिक भी समझे अपनी जिम्मेदारी
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
रेल्वे स्टेशन मार्ग पर चालानी कार्रवाई करती हुई पुलिस टीमचांपा के नए थानेदार मनीष सिंह परिहार ने कल शाम नगर के मुख्य मार्गों पर दूकानों एवं घरों के सामने मनमानी तथा अव्यवस्थित ढंग से रखे दोपहिया चार पहिया वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए यह संदेश दिया किया अब सड़कों पर वाहनों को गलत ढंग से पार्किंग करना लोगों को भारी पड़ेगा ।
उल्लेखनीय है कि नगर के मुख्य मार्ग खासकर थाना चौक से लेकर रेल्वे स्टेशन मार्ग पर स्थित विभिन्न दूकानों एवं ठेले खोमचों पर ऐसे लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है जो अपने वाहनों के साथ दूकानों मे खरीददारी करने जाते है । व्यस्त सड़कों पर वाहन खड़े होने के कारण अनेकों बार दुर्घटना हो चुकी है और हर पल बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । इस स्थिति को देखते हुए नगर की यातायात व्यवस्था मे सुधार लाने के लिए यह कदम उठाना बहुत जरूरी था । खैर...
कल से इस मुहिम की शुरुआत नए थानेदार मनीष परिहार एवं उनकी टीम द्वारा कर दी गई है ।अब इस व्यवस्था मे सहयोग करने की जिम्मेदारी नागरिकों पर भी आ गई है ताकि यातायात सुचारू रूप से चले और किसी प्रकार की संभावित गंभीर दुर्घटना को टाला जा सके ।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें