जुता चप्पल बनाने का कार्य करने वाले पुराने मित्र से मिलकर भावविभोर हुए विधायक सौरभ सिंह

संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत

           विधायक सौरभ सिंह एवं उनके मित्र जय लाल

सरल सहज व्यक्तित्व के धनी अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ सिंह ने आज सोशल मीडिया में एक फोटो साझा करते हुए अपने पुराने मित्र जय लाल से मुलाकात होने की बात लिखी है । 

ग्राम पहरिया मे अपने पुराने मित्र जय लाल से मुलाकात के बारे मे लिखते हुए विधायक सौरभ सिंह कहते हैं कि बहुत दिनों बाद मेरे परिचित जय लाल से मुलाकात हुई । कुशलक्षेम जानकर अच्छा लगा । विधायक सौरभ सिंह ने यह भी लिखा है कि जूता चप्पल बनाने कार्य करने वाले जय लाल ने उन्हें भोजन पर आमंत्रित किया है जिसे स्वीकार करते हुए अगले सप्ताह भोजन का प्रोग्राम बना है।

सड़क किनारे बैठकर जूता चप्पल बनाने वाले जय लाल और विधायक सौरभ सिंह की तस्वीर को देखकर लोग खुब पसंद कर रहे हैं और टिप्पणी मे "सौरभ भैया जिंदाबाद" लिख रहे हैं । 

अपने पुराने परिचित मित्र जय लाल के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए विधायक सौरभ सिंह ने वैसे तो कुछ ज्यादा शब्द नहीं लिखें है लेकिन जितना भी लिखे हैं उससे उनके मन की कोमल भावना सहज रुप से प्रगट होती है । और वे भावविभोर होकर ही अपनी इस मुलाकात को सार्वजनिक रूप से साझा किया है ।



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम