कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच द्वारा बाल दिवस पर कवि सम्मेलन आयोजित किया गया


संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत


कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत्तीसगढ़ की सप्तम संगोष्ठी कवि सम्मेलन वर्चुअल माध्यम से १४ नवंबर २०२१ को बाल दिवस के अवसर पर आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती नोमिता श्रीवास की सरस्वती वंदना "माते वीणा धारणी माते" के साथ हुआ । बिलासपुर से राम रतन श्रीवास "राधे राधे" (अध्यक्ष ) एवं डॉक्टर हितेंद्र कुमार श्रीवास (महासचिव) ने संयुक्त विज्ञप्ति में इस कार्यक्रम की जानकारी दी । मुख्य अतिथि श्री रुद्रेश्वर प्रसाद श्रीवास (प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरौद, छत्तीसगढ़) ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोगों को प्रेरणा मिलती है इसलिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए इस साहित्यिक मंच की सराहना करते हुए समाज को इस दिशा में साथ देने की बात कही और सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी । विशिष्ट अतिथि डॉक्टर श्री हर्ष देव नापित (चिकित्सा अधिकारी, शासकीय  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हार छत्तीसगढ़) ने अपने उद्बोधन में कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है जो सच को ही अवगत कराता है  यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हमारे समाज में ऐसे प्रबुद्ध वर्ग है । इस मंच के अध्यक्ष राम रतन श्रीवास "राधे राधे" ने शब्द- पुष्पों से जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाते हुए हर्ष व्यक्त किया एवं सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई प्रेषित किया। मंच का संचालन महासचिव डॉक्टर हितेंद्र कुमार श्रीवास के द्वारा बेहतरीन अंदाज में किया गया । उपस्थित रचनाकारों ने गीत , ग़ज़ल , मुक्तक , घनाक्षरी , छंदमुक्त कविता आदि विविध विषयों पर काव्यपाठ करके माहौल को बहुत ही खुशनुमा बना दिया । रमाकांत श्रीवास (कोरबा )संस्थापक एवं संयोजक ,डॉ हितेंद्र कुमार श्रीवास (महासचिव ) , रविशंकर श्रीवास (कोषाध्यक्ष) छत्तीसगढ़ के पारंपरिक रंगमंच के कलाकार  राम काव्य पाठ के राज्य स्तरीय विजेता और हिंदी साहित्य जगत के उभरते हुए घनश्याम श्रीवास (शिक्षक रूमगड़ा) ,श्रृंगार रस के रुप में विख्यात श्री संतोष कुमार श्रीवास (कोरबा/कुसमुंडा) , नोबेल श्रीवास (बिर्रा) ,बसंत कुमार श्रीवास ( नरगोड़ा) , चंद्रकांत श्रीवास ( नवागढ़/ हिरागढ़),  उमेश कुमार श्रीवास (जयरामनगर) ने विविध  विधाओं में रसों से परिपूर्ण रचनाएँ सुनाई। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे राम रतन श्रीवास "राधे राधे" ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी साथ ही अध्यक्षीय काव्यपाठ किया । इस अवसर पर शिवनारायण , ओमप्रकाश , प्रियंका , पुष्पा , मेनका, प्रेम एवं भारी संख्या में वर्चुअल के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल रहे । मंच का संचालन कर रहे डॉक्टर हितेंद्र कुमार श्रीवास ने कार्यक्रम की सफलता पर हार्दिक बधाई प्रेषित किया और अंत में  रविशंकर श्रीवास ने अतिथियों का समय पर उपस्थित हुए और हमें आशिर्वाद प्रदान किए इसके लिए आप सभी का आभार कहा ।मंच के संस्थापक एवं संयोजक रमाकांत श्रीवास ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा करते हुए आभार प्रकट किया और आगे भी सहयोग करने की अपील की । खुशनुमा माहौल में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम