कन्या जन्म देने वाले दंपति को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ने दिया सम्मान पत्र
चांपा / संवाद यात्रा
गत 12 नवंबर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा इकाई ने डा.अतुल राठौर के अस्पताल मे कन्या जन्म देने वाले दंपति श्रीमती स्वाति पाण्डेय पति अविनाश पाण्डेय को पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में कन्या प्राप्ति सम्मान पत्र भेंट किया ।
इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा की सहसंयोजक एवं महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती संगीता पाण्डेय ,हरीश चौबे रामा देवांगन तनु चंद्रवंशी, समृद्धि तिवारी,शशि चौबे रमा आदि उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा इकाई द्वारा विगत तीन वर्षों से कन्या प्राप्ति सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । अब तक कन्या जन्म देने वाले लगभग 90 दंपतियों को कन्या प्राप्ति सम्मान पत्र भेंट किया जा चुका है ।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें