बारहवीं बोर्ड की परीक्षा मे रिया अग्रवाल ने प्राप्त किया 91.6% प्रतिशत : अपनी मेधावी बड़ी बहनों को मानती है प्रेरणास्रोत

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत

सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा की छात्रा कु.रिया अग्रवाल ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा मे 91.6% अंक प्राप्त कर अपने परिवार तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है ।

बरपाली चौक निवासी रोशनलाल अग्रवाल की पोती विजय अग्रवाल की सबसे छोटी बेटी रिया अपनी दोनों बड़ी बहनों श्रीया और जया को अपना प्रेरणास्रोत मानती है ।

उल्लेखनीय है कि रिया की बड़ी बहन श्रीया ने वर्ष 2015 मे प्रदेश की प्रावीण्य सूची मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया था ।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम