शिक्षक दिवस पर राज्यपाल के हाथों पुरस्कृत होंगे: शिक्षक सर्वेश सोनी

संवाद यात्रा/अनंत थवाईत/जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़



भारत के अद्धितीयराष्ट्रपति, प्रखात विचारक,चिंतक और भारत-रत्न से सम्मानित डांक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म जयंती पर प्रतिवर्ष लाखों शिक्षकों को विभिन्न राज्यों में सम्मानित किये जाने की परंपरा हैं!इसी कड़ी में स्वरणकार समाज के कर्तव्य निष्ठ शिक्षक और प्रधान पाठक सर्वेश सोनी का "राज्यपाल उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान" के लिये चयन किया गया हैं।राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके, मुख्य मंत्री माननीय  भूपेश बघेल उनके व सभी  सचिव स्कूल शिक्षा विभाग व सभी उच्च अधिकारियो की उपस्थिति मे आज छत्तीसगढ प्रदेश राज्यपाल उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान हेतु चयनित शिक्षक शिक्षिकाओ की घोषणा की। माननीय शिक्षा मंत्री ने वर्चुअल फेसबुक लाईव प्रसारण कर किया जिसमे कोरबा जिले से सामुदायिक सहभागिता से शाला विकास कार्यक्रम चलाकर पुरे जिले के शाला प्रबंधन व विकास समिति के साथ समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ, पालको को एक टीम लीडर के उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये पुरे जिले मे अपनी कर्तव्यनिष्ठा,अनुशासन,समयबद्धता, सतत  नवाचार,उत्कृष्ट लीडरशिप  की तरह कार्य कर रहे माध्यमिक शाला बिंझरा विकासखंड कटघोरा  के प्रधानपाठक सर्वेश सोनी का चयन कोयलांचल ही नही पुरे बिलासपुर संभाग एवं राज्य को गौरवान्वित किया है। सर्वेश सोनी ने अपनी पदस्थापना से लेकर सतत् निष्ठा व जनसहयोग से अपने स्कूल का कायाकल्प ही कर दिया हैं। उन्होने न केवल जनसहयोग प्राप्त करने मे सफलता प्राप्त की हैं, वरन स्वयं तन-मन और धन से सरकारी स्कूल को किसी भी प्राइवेट स्कूल से अग्रणी बनाने का सफल प्रयासरत रहे है। विगत पांच माह से एक दुर्घटना से पैर फ्रेक्चर मे आप्रेशन के बाद मेडिकल अवकाश पर रहते हुए भी वे तीन माह से कोरोना संक्रमण काल में जन-जागरण कार्यक्रम, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यो,पालको की जागृति के विशिष्ट कार्यक्रमों में शामिल होते रहे। निश्चय ही "हमर गांव-हमर स्कूल कार्यक्रम" में जिले के टीम लीडर के रुप मे कार्य कर अपनी कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट परिचय दिया है। अपने द्वितीय आप्रेशन के दिन अत्यधिक कष्ट को दरकिनार करते हुये उन्होने "हमर गांव-हमर स्कूल" के वर्चुअल जनजागरण कार्यक्रम मे अपनी सक्रिय व सारगर्भित व्याखान देकर सभी का दिल जीता।शिक्षा मंत्री माननीय प्रेमसाय टेकामजी ने कोरोना जनजागरण अभियान कार्यक्रम में सर्वेश सोनी की भूरी-भूरी प्रशंसा की थी। उनके चयन पर छत्तीसगढ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ उपप्रांताध्यक्ष विश्वनाथ परिहार,कोरबा जिला कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संयोजक प्यारेलाल चौधरी,महासचिव रामकुमार पाण्डेय अनेक शिक्षा संगठनो के कर्मचारी नेतागणो,पूर्व डीईओ कोरबा श्री सतीश पाण्डेय, स्काउट कमिश्नर सादिक मोहम्मद, डीईओ बिलासपुर शशि कुमार प्रसाद के साथ पुरे जिले के प्रबोधक शिक्षक-शिक्षिकाओ, अधिकारी-गणों, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनो से जुड़े लोगों, सभापति: नगर निगम कोरबा: श्याम सुंदर सोनी, विजय सोनी, प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति के सचिव शशिभूषण सोनी चांपा सहित संकुल बिंझरा के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओ ने बधाई संदेश व शुभकामनाऐ दी है।कोरबा मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार सोनी ने कहा कि गुरुजनों के ज्ञान,प्रेरणा,परिश्रम और प्रयत्नों से व्यक्ति अपने जीवन संघर्षों से लड़ने योग्य बनता हैं और ज्ञान का दीप जलाता है ऐसी दशा में राज्यपाल के हाथों-हाथ सर्वेश सोनी का चयन समाज के लिए अभिनंदनीय हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम