विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत एवं सांसद ज्योत्सना महंत ने जसबीर कौर के निधन पर जताया शोक

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत

चाम्पा के प्रतिष्ठित नागरिक सरदार परमजीत सिंह सलूजा, कुलवंत सिंह सलूजा, (वरिष्ठ पत्रकार)व हरजीत सिंह सलूजा की माताजी सरदारनी जसबीर कौर सलूजा के निधन पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने गहरा शोक व्यक्त किया है । अपने शोक संदेश में उन्होंने दिवंगत की आत्मा को ईश्वर से अपने श्री चरणों मे स्थान देने की प्रार्थना के साथ ही शोक संतृप्त  परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की |

ज्ञात हो कि नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं चांपा प्रेस क्लब के महासचिव कुलवंत सिंह सलुजा की माता जसबीर कौर का निधन 22 जुलाई की सुबह तड़के 4 बजे हो गई थी । उनका अंतिम संस्कार मंझली तालाब स्थित मुक्तिधाम मे दोपहर 12 बजे किया गया ।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम