सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों मे समन्वय बनाकर कार्य करने का संकल्प लेकर अखिलेश कोमल पांडेय ने डा.चरण दास महंत के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत

 नगर के सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक साहित्यिक संस्थाओं से जुड़े युवा नेता अखिलेश कोमल पांडेय ने गत 23 जुलाई को स्व.बिसाहू दास महंत के पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे विशेष रूप से उपस्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा.चरण दास महंत के समक्ष विधिवत कांग्रेस प्रवेश किया । अखिलेश कोमल पांडेय विगत डेढ़ वर्ष पहले सक्रिय राजनीति से दूर होते हुए भाजपा से अलग हो घर बैठ गए थे ।


क्षेत्र मे डा.चरण दास महंत की सक्रियता देख अखिलेश कोमल पांडेय उनसे प्रभावित होकर विधिवत कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किए ।  कांग्रेस प्रवेश पश्चात एक भेंट मे अखिलेश कोमल पांडेय ने बताया कि पारिवारिक समस्याओं के चलते उन्होंने सक्रिय राजनीति से अपने आपको अलग कर लिए थे । लेकिन अब बदलती परिस्थितियों के बीच एक बार पुनः कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए सक्रिय राजनीति मे कदम रखा है ।

 भाजपा से अलग होकर कांग्रेस मे जाकर सहज रूप से राजनीति कर पाएंगे के सवाल पर अखिलेश कोमल पांडेय ने कहा कि चूंकि पिताजी (स्व.कोमल पांडेय) के समय से डा.चरणदास महंत से पारिवारिक संबंध है अत: कांग्रेस मे कार्य करने मे मुझे किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी ।  अखिलेश कोमल पांडेय ने आगे कहा कि मैं शुरू से जनसरोकार से जुड़े समस्याओं को उठाने के साथ साथ सामाजिक सांस्कृतिक साहित्यिक क्षेत्रों में सक्रिय रहा हूं । अब एक बार पुनः सभी क्षेत्रों मे समन्वय स्थापित करने का संकल्प लेकर कांग्रेस से जुड़ा हूं।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम