चांपा महाविद्यालय मे अधीक्षिका आवास निर्माण हेतु विधायक नारायण चंदेल द्वारा सत्रह लाख रुपए की मंजूरी : स्थानीय भाजपा नेताओं ने चंदेल का जताया आभार

 संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत

चांपा के एम एम आर महाविद्यालय मे अधीक्षिका आवास निर्माण हेतु क्षेत्रिय विधायक नारायण चंदेल ने सत्रह  लाख रुपए के कार्य कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की है ।


 चंदेल द्वारा महाविद्यालय को राशि प्रदान करने के लिए भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार देवांगन पूर्व सदस्य श्रीमती शशि राठौर, मीरा पत्की, पुरुषोत्तम शर्मा, प्रदीप स्वर्णकार, भाजपा नगर महामंत्री महावीर सोनी, राजेन्द्र तिवारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक अनंत थवाईत सह संयोजक संगीता पाण्डेय भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती जया गोपाल, उपाध्यक्ष श्रीमती कविता थवाईत, महामंत्री अन्नपूर्णा सोनी, पूनम राय युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष गिरीश मोदी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक नारायण चंदेल के प्रति आभार जताया है ।

उल्लेखनीय है कि विधायक नारायण चंदेल ने जांजगीर मे महाविद्यालय के नवीन भवन हेतु पांच करोड़ रुपए की राशि भी स्वीकृत किए हैं ।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम