नगर के वरिष्ठ पत्रकार कुलवंत सिंह सलुजा को मातृशोक : पालिकाध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित विभिन्न संगठनों के लोगों ने जताया शोक


संवाद यात्रा/अनंत थवाईत/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़



चांपा के वरिष्ठ पत्रकार एवं चांपा प्रेस क्लब के महासचिव कुलवंत सिंह सलुजा की माता जी जसबीर कौर का आज सुबह निधन हो गया । 

श्रीमती जसबीर कौर कुछ दिनों से अस्वस्थ थी । उनका इलाज मिशन अस्पताल चांपा मे चल रहा था । इलाज के दौरान लगभग सुबह चार बजे जसबीर कौर ने अंतिम सांस ली और फिर भरा पूरा परिवार छोड़ अनंत यात्रा मे विलीन हो गई ।

जसबीर कौर के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार मंझली तालाब स्थित मुक्तिधाम मे सुबह 11 बजे की जाएगी ।

जसबीर कौर के निधन पर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप नामदेव भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार कांग्रेस के जिला प्रवक्ता एवं पार्षद नागेन्द्र गुप्ता  पार्षद संतोष सिंह जब्बल मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास  शिक्षक रविन्द्र द्विवेदी परमेश्वर स्वर्णकार आदि ने शोक प्रगट किया है ।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम