विकास खंड स्तरीय अंगना में शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

 संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत


बिर्रा....

अंगना में शिक्षा का प्रशिक्षण स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम के अंतर्गत विकासखंड बम्हनीडीह में विकासखंड स्तरीय "अंगना म शिक्षा" कार्यक्रम में नवनियुक्त संकुल समन्वयक और उनके संकुल के एक एक सहयोगी शिक्षक, शिक्षिकाओं का उन्मुखीकरण किया गया। इस कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण काल के दौरान प्राथमिक कक्षाओं में माताओ के द्वारा बच्चों में मूलभूत साक्षरता एवं गणितीय कौशल का विकास ,घर पर ही कर सकने हेतु सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शाला स्तर पर क्रियान्वयन किया जाना  हैं। डीआरजी श्रीमती मंजूषा मिंज,ललिता चतुर्वेदी, उदिता सिंह सिसोदिया के द्वारा घर की रसोई में मिलने वाले खाद्य पदार्थ एवं अन्य घरेलू सामान से भाषा और गणित के कौशल सीखने में माताओ की भूमिका के बारे में बताया गया। उन्मुखीकरण कार्यशाला में जिला एडमिन पढ़ाई तुहर दुवार प्रभारी प्रद्युमन शर्मा विकासखंड अकादमी प्रभारी गोपेश साह, विकासखंड स्रोत समन्वयक एचके बेहार संकुल समन्वयक शरद चतुर्वेदी सीएससी प्रभारी उमेश कुमार दुबे व बम्हनीडीह विकासखंड के 31 संकुल समन्वयक के साथ 31 शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे। 

इस कार्यक्रम के  द्वारा "अंगना मा शिक्षा" कार्यक्रम के तहत जिनमें शारीरिक एवम क्रियात्मक विकास,सामाजिक एवम भावनात्मक विकास,बौद्धिक विकास, भाषाई विकास,गणित पूर्व तैयारी से संबंधित गतिविधियां शामिल की गई।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम