सुनीता सोनी मिसेज छत्तीसगढ़ फ़ैशन आइकान चुनी गई

संवाद यात्रा/अतिथि कलमकार शशि भूषण सोनी की कलम से 



चांपा 

माडलिंग की दुनिया में एक नई पहचान,नई सोच और प्रतिभा दिखाने के उद्देश्य से न्यायधानी बिलासपुर में मिस्टर,मिसेस और मिस छत्तीसगढ़ अवार्ड्स का आयोजन किया गया। यह आयोजन समारोह जानदार इवेंट की झलिकियों के साथ शानदार रहा। सोशल डिसस्टेंसिंग का पालन करते हुए न्यायधानी बिलासपुर में 24 एवं 25 जुलाई, 20201 को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए आयोजित किया गया। जांजगीर-चांपा जिले के मूलतः चांपा में पली-बढ़ी और संबलपुर {उड़ीसा} में राजीव सोनी पिताश्री कमलनारायण सोनी के घर ब्याही गई हैं सुनीता। सामाजिक कार्यकर्ता: श्रीमति सुनीता-राजीव सोनी ने फ़ैशन की दुनिया में आंडीशन "मिंसेज फैशन आंईकान आफ छत्तीसगढ़" 

[mrs fashion icon of chhattisgarh] का खिताब से नवाजी गई हैं।

मूलतः छत्तीसगढ़ के चांपा की रहने वाली प्रतिभाशाली सुनीता सोनी सांवले रंग की लड़की हैं।जिनका विवाह विवाह राजीव सोनी संबलपुर के साथ दो दशक पहले हुआ था। सुनीता सोनी संबलपुर में पारिवारिक सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रुप से भाग लेती हैं। धीरे-धीरे सुनीताजी ससुराल के पैतृक सोने-चांदी के आभूषण व्यवसाय से हटकर ब्युटी पार्लर और डांस में रुचि लेने लगी।हर कदम पर पति का साथ जरुर मिला। उसके आत्मविश्वास, रूचि, सद्व्यहार और कार्य करने की लगनशीलता ने उन्हें फ़ैशन की दुनिया में आंडीशन करने का मौका मिला। पन्द्रह अप्रैल को दिल्ली में आयोजित फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें गोल्डन महिला अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं। इन दिनों वह ब्युटी पार्लर संचालिका के तौर पर लोगों की तन की सुंदरता के साथ मन को सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। स्वर्ण एवं रजत समिति के सचिव  शशिभूषण सोनी ने बताया कि बिलासपुर में आयोजित मिसेज फ़ैशन आंइकान छत्तीसगढ़ चुनी गई सुनीता सोनी [बहूरानी] उर्जा से परिपूर्ण महिला हैं। लोगों को एक नई पहचान और चाहत दिलाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने विजेता बनकर छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि स्वर्णकार समाज को गौरवान्वित किया हैं। वह अपनी प्रतिभा टैरेन्डी स्टाइल और परफेक्ट सलेंक्शन के आधार पर कई राउंड के आधार पर चुनी गई हैं। समारोह बहुत ही बेहतरीन और प्रशंसनीय रहा। उसके उत्कृष्ट मेकअप, अद्भुत सौंदर्य, व्यवहार और आचरण का लोगों ने जमकर तारीफ किया हैं। सोशल डिस्टेन्स नियमों के नियमों का पालन करते हुए आयोजित इस समारोह में शामिल होने वाले प्रतिभागी ही आमंत्रित किए गए थे। मिसेज फ़ैशन आंइकान में पांप सिंगल रमन शुक्ला के साथ रैम्प करने का मौका सुनीताजी को हासिल हुआ और उसने यह प्रतियोगिता कठिन परिश्रम करते हुए अर्जित कर लिया। पूर्व पार्षद श्रीमती शशिप्रभा सोनी ने बताया कि सुनीता सोनी कोरोना संक्रमण काल में भी लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य की हैं। श्रेष्ठ परफॉर्मेंस के आधार पर "मिसेज छत्तीसगढ़" चुना जाना घर-परिवार के साथ समाज, छत्तीसगढ़ और उत्कल प्रांत के लिए गौरव की बात हैं। शारीरिक छवि को असली सुंदरता का पर्याय मनानें वाली सुनीता घर परिवार के लिए समर्पित तो हैं ही उसका व्यवहार और आचरण भी अच्छा हैं। मीडिया में आने के बाद स्वर्णकार समाज ही नहीं बल्कि अन्य समाज के लोग, संगे-संबंधी और सहेलियां उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रही हैं। आज़ फ़ैशन शो का दौर चल रहा हैं, ऐसे में समय को देखते हुए व्यक्तित्व को स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देना कतई बुरा नहीं हैं। अपने सपने को पूरा करना और सफलता अर्जित करने के लिए सुनीता बहूरानी को बधाई।समाज के मंडल अध्यक्ष शिवराम सोनी ने बताया कि सुनीता सोनार मुहल्ला के छिपिया पारा,गली में रहने वाले दौलत राम सोनी की सुपुत्री हैं। बचपन से ही प्रतिभाशाली रही हैं। पति राजीव भाई का सहयोग और मार्गदर्शन मिलने पर इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाब हुई हैं। बदलते दौर में घर द्वार की जिंदगी से उबरकर फ़ैशन की दुनिया में पहचान बनाना बेहतरीन सोच को दर्शाता हैं। सहेली ब्युटी पार्लर की संचालिका श्रीमति यशोदा सोनी ने कहा कि आजकल रैम्प वॉक करते हुए सभी मांडल एक जैसी ही लगती हैं इसलिए एक नज़र में समझ में नहीं आता कि किसका परफार्मेंस अच्छा है और इसका सर्वोत्कृष्ट ? मैकअप और सौंदर्य से परिपूर्ण सुनीता का चयन प्रभावशाली व्यक्तित्व को दर्शाता हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम