अधिवक्ताओं ने भरी हुंकार, हटाके रहेंगे तहसीलदार : प्रशासन को जगाने नगाड़ा भी बजाया

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत


चांपा/ तहसील अधिवक्ता संघ चाम्पा के द्वारा प्रभारी तहसीलदार चाम्पा को हटाने सोपे ज्ञापन पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज अधिवक्ताओं ने शासन एवं प्रशासन को कुंभकर्णीय नींद से जगाने तहसील के पास नगाड़े बजाकर विरोध प्रदर्शन किया ज्ञात हो कि अधिवक्ता संघ चाम्पा के द्वारा चांपा में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग को लेकर विगत 1 माह से अनिश्चितकालीन बहिष्कार किया है अधिवक्ताओं के शिकायत ज्ञापन पर शासन एवं प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने पर अधिवक्ता संघ के द्वारा तहसील परिसर के पास धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को जगाने नगाड़ा बजाया गया अधिवक्ताओं ने चांपा के समस्त न्यायालय का अनिश्चितकालीन बहिष्कार करते हुए अपनी कलम बंद हड़ताल किया है जिससे तहसील कार्यालय चांपा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उप पंजीयक कार्यालय एवं व्यवहार न्यायालय चंपा के कार्यों से अपने आप को विरत रखा है अधिवक्ताओं के द्वारा न्यायालय में उपस्थित नहीं होने से कार्य प्रभावित हो रहे हैं अधिवक्ताओं ने बताया कि उनकी यह मांग पर शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों से मांग की गई है कि प्रभारी तहसीलदार को चांपा से अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करें लेकिन उनकी यह मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है जिससे अधिवक्तागण अपने मांग को लेकर आंदोलनरत है और मांग पूरी नहीं होने तक अपने को समस्त कार्यों से कलम बंद हड़ताल किए हैं अधिवक्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन करने के पश्चात प्रभारी तहसीलदार चाम्पा को हटाए जाने की मांग को लेकर कार्यवाही नहीं होने से संघ द्वारा दिनांक 30/7 /2021 को चाम्पा नगर भ्रमण कर रैली निकालकर नुक्कड़ सभा नगर के कई स्थान पर जिसमें तहसील कार्यालय से प्रारंभ होकर सिंधी कॉलोनी के पास सिंधी कॉलोनी से बरपाली चौक के पास बरपाली चौक से लाइंस चौक के पास लायंस चौक से त्रिमूर्ति टॉकीज के पास त्रिमूर्ति टॉकीज से संजय नगर के पास संजय नगर से बैरियर चौक के पास बेरियर चौक से मोदी चौक के पास मोदी चौक से बजरंग टॉकीज के पास बजरंग टॉकीज से डोंगा घाट चौक के पास डोंगाघाट से राधा कृष्ण मंदिर के पास राधा कृष्ण मंदिर से जे के ज्वेलर्स के पास जे के ज्वेलर्स से कदम चौक के पास कदम चौक से परशुराम चौक के पास और परशुराम चौक से पुराना नायक नर्सिंग होम के पास नुक्कड़ सभा प्रभारी तहसीलदार को हटाने आयोजित की जावेगी जिसकी सूचना अधिवक्ता संघ के द्वारा अनु विभागीय अधिकारी चांपा के माध्यम से कलेक्टर जांजगीर चाम्पा को एवं थाना प्रभारी चाम्पा को दी है।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम