सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संपूर्ण भवन को किया जा रहा है सेनेटाइज : चुनौती के बीच शाला खोलने की तैयारी

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत

      शाला भवन तथा कमरों को सेनेटाइज करते सफाई कर्मी

चांपा / एक ओर पुरा देश कोरोना की तीसरी लहर के आहट से चिंतित है वहीं प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई के लिए चिंतित होकर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों को दो अगस्त से खोले जाने का आदेश जारी कर दिया है । इस आदेश का पालन करने के लिए निजी विद्यालयों की चिंता बढ़ गई है । और वे आदेश का पालन करने बाध्य होकर विद्यालयों को साफ सुथरा और व्यवस्थित करने मे लगे हुए है । 

नगर के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे भी इन दिनों विद्यालय खोलने के पूर्व सारी तैयारी पुरी की जा रही है । आज पुरे विद्यालय भवन को सेनेटाइज किया गया तथा शाला परिसर की साफ सफाई की गई ।

विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार तथा पिछले दिनों पालक समिति की बैठक मे लिए गए निर्णयों के अनुसार पुरे विद्यालय को सेनेटाइज किया गया । परिसर की साफ सफाई की गई पेयजल व्यवस्था विद्यार्थीयों की बैठक व्यवस्था और आचार्यों एवं विद्यार्थियों के सुरक्षा से जुड़े उपायों को दुरुस्त किया जा रहा है ।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम