कोरोना की तीसरी लहर के आहट के बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए स्कूल खोलने का हुआ निर्णय : सुधीर बाजपेई एवं पार्षद संतोष सिंह जब्बल की विशेष उपस्थिति मे जन भागीदारी समिति की हुई बैठक ।

 संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत


       चर्चा करते हुए प्रधान पाठक एव समिति के सदस्य

चांपा / कोरोना की तीसरी लहर के आहट के बीच छत्तीसगढ़ शासन  स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के प्राथमिक शालाओं को खोलने का आदेश दे दिया है। शासन के इस आदेश का पालन करते हुए स्कलों मे जन भागीदारी समिति एवं पालकों के बीच बैठक आयोजित करके स्कूल खोलने संबधी निर्णय लिए जा रहे है। नगर के सदर बाजार स्थित पं.मोहन लाल बाजपेई शासकीय प्राथमिक पुत्री शाला मे भी जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष सुधीर बाजपेई एवं पार्षद संतोष सिंह जब्बल की विशेष उपस्थिति मे गत दिवस बैठक आयोजित की गई । प्रधान पाठक नील कमल डहरिया ने जनभागीदारी समिति के समक्ष शासन द्वारा जारी पत्र को रखते हुए सदस्यों एवं पालकों से विचार विमर्श किया । 

समिति के सदस्यों ने विद्यार्थियों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने ,शाला परिसर की साफ सफाई , तथा सभी कक्षाओं को सेनेटाइज करने तथा पालको की अनुमति पर ही विद्यार्थियों को शाला मे प्रवेश देने संबंधी निर्णय लिया । बैठक मे जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सुधीर बाजपेई, पार्षद संतोष सिंह जब्बल, शाला के प्रधान पाठक नील कमल डहरिया  शिक्षिका गायत्री चंद्रा , बृहस्पति पाटले,अनिल गुप्ता, अनिल मोदी तथा नरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे ।

जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष सुधीर बाजपेई ने बताया स्कूल खोलने हेतु पालकों की सहमति सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है  क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर की आहट से लोग चिंतित है । बाजपेई ने बताया कि फिलहाल दो अगस्त से हमने स्कूल खोलने का निर्णय लिया है और सब कुछ ठीक ठाक रहा तो परिस्थितियों के अनुसार पढ़ाई जारी रखेंगे अन्यथा समिति के सदस्यों एवं पालकों से विचार विमर्श पश्चात स्कूल बंद रखने का निर्णय भी ले सकते हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम