आजाद शत्रु बिसाहू दास महंत राजनीति के संत थे : नागेन्द्र गुप्ता

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत


छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के स्वप्न दृष्टा स्व.बिसाहू दास महंत राजनीति के संत थे । लोकनिर्माण विभाग के तत्कालीन मंत्री के रूप मे क्षेत्र मे उन्होंने अनेक सड़कों का निर्माण कराकर गांव को जोड़ते हुए क्षेत्र मे विकास का रास्ता तैयार किया था । क्त बातें कांग्रेस के जिला प्रवक्ता एवं चांपा के सक्रिय पार्षद नागेन्द्र गुप्ता ने स्व बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही ।


गुप्ता ने आगे कहा स्व बिसाहू दास महंत आजाद शत्रु थे । उनकी सरल और सादगीपूर्ण जीवन शैली के चलते लोग उन्हें बाबूजी के नाम से भी संबोधित करते रहे हैं ।

नागेन्द्र गुप्ता ने आगे कहा कि स्व बिसाहू दास महंत के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके पुत्र हम सबके आदरणीय डा.चरणदास महंत अपने बाबूजी की राजनीतिक विरासत को बड़ी कुशलता से संभालते हुए जनकल्याण की भावना से सक्रिय है और आज वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के एक कुशल अध्यक्ष के रूप मे जाने जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम