पार्षद संतोष सिंह जब्बल ने दी विधायक चंदेल को बधाई
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा जांजगीर-चांपा के विधायक नारायण चंदेल को सर्वश्रेष्ठ विधायक के रुप मे सम्मानित किए जाने पर चांपा नगरपालिका के पार्षद एवं जिला योजना समिति के सदस्य संतोष सिंह जब्बल ने खुशी जाहिर करते हुए चंदेल को बधाई दी है ।
संतोष सिंह जब्बल ने कहा कि नारायण चंदेल एक जननेता है और उन्होंने जनता से जुड़े मुद्दों के साथ ही अन्य विषयों को भी विधानसभा पटल पर सही ढंग से प्रस्तुत करते रहें है । वे विधानसभा की कार्यवाही मे सक्रिय रुप से भागीदारी निभाते रहे है विधानसभा के अंदर गठित समितियों के सदस्य के रुप मे भी अपने कार्यों को कुशलता पूर्वक पुरा किया है।







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें