मठ मंदिरों मे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया गुरु पुर्णिमा ,चरण पादुका की विशेष पूजा अर्चना हुई

 रायपुर स्थित दूधाधारी मठ में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गई। दूधाधारी मठ में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रातःकाल भगवान राघवेंद्र सरकार, श्री बालाजी भगवान एवं संकट मोचन हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की गई। मंगल श्रृंगार आरती के पश्चात इस मठ के संस्थापक श्री स्वामी बलभद्र दास जी महाराज की समाधि स्थल की विधिवत पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात राजेश्री महन्त जी महाराज अपने गद्दी मे विराजित हुए। मठ मंदिर के पुजारियों ने सबसे पहले उनकी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात संत महात्माओं एवं श्रद्धालु भक्तजनों ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के अनेक जिलों से विशेषकर जांजगीर-चांपा, कोरबा, बलौदा बाजार, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गरियाबंद आदि जिला से श्रद्धालु भक्तजन काफी संख्या में पहुंचे थे, ये पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते गए।


शशिभूषण सोनी ने राजेश्री रामसुंदर दासजी को गुरुपर्व पर नमन् करते हुए आचार्यश्री जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर अनेक श्रद्धालु भक्तजनों ने राजेश्री महन्त जी से दीक्षा ग्रहण किया। महंत जी महाराज श्री जैतू साव मठ भी गए यहां भी विधिवत पूजा अर्चना की तथा मठ के ट्रस्टीयों, विद्यार्थियों तथा आम आदमीयों ने पूजा अर्चना कर महाराज जी से आशीर्वाद ग्रहण किया।इस अवसर पर विशेष रूप से प्रोफेसर पार्थसारथी राव, आचार्य कृष्ण बल्लभ शर्मा, श्री अजय तिवारी, दाऊ महेंद्र अग्रवाल, कपिल ओझा, सुरेंद्र बैरागी, शिवरीनारायण मठ से श्री सुखराम दास जी, पार्षद श्रीमती रीना तिवारी, हेमंत दुबे, श्रीमती पल्लवी दुबे, वीरेंद्र सिंह, श्री जगन्नाथ मंदिर से तिलक दास जी एवं श्री भगवान राजीवलोचन मंदिर राजिम के जगन्नाथ मंदिर के पुजारी, मुंशी दास वैष्णव, रामखिलावन तिवारी, ज्ञानेश शर्मा, जगदीश यादव, अमर मिश्रा, हर प्रसाद साहू, द्वारिका यादव, रज्जाक खान, मोनू साहू सदस्य जिला पंचायत, रामखिलावन वर्मा, जाकिर खान, दुष्यंत साहू, सुशील साहू, यशवंत यादव, शीतल ध्रुव, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।


चांपा जगन्नाथ मठ मंदिर चांपा में आज का दिन श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत की याद दिलाता हैं। गुरु पूर्णिमा पर्व पर संत-महात्माओं की पुरानी फ़ोटो और उनके चरण चिन्ह के लिए यहां छतदार चबुतरा निर्माण किया गया हैं! इह चबुतरे पर दिवंगत हो चुके संत-महात्माओं के चरण पादुकाओं का दर्शन-पूजन करने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी  मठाधीश पंडित लाल दास महंतजी ने विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना करके उनको याद किया। तथा उपस्थित लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति के सचिव शशिभूषण सोनी ने बताया कि चांपा का  जगन्नाथ  मंदिर प्राचीन ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की याद दिलाता है। पत्थरों पर उकेरी गई उत्कृष्ट कलाकृति स्थापत्य कला कौशल का बखान करती हैं। मंदिर प्रागंण के छतरीनुमा भवन में स्वर्गीय गोपाल दास, बालकदास,सुकराम दास, रामानुजन दास, एवं रामचरण दास महंतजी की स्मृतियां शोभा पा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन पादुकाओं को प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा पर  सजाया संवारा जाता हैं और लोग श्रद्धा भक्ति से पूजा-अर्चना करते हैं। संत-महात्माओं के जीवन चरित्र और उनकी स्मृतियों की ओर देखने का मौका प्रत्येक पर्व पर मिलता है। मंदिर के पुजारी महंत कृष्णधर मिश्रा ने बताया कि मंदिर के प्रांगण में स्थित चरण पादुकाएं बड़े बड़े साधकों और और संतों की यादें दिलाता हैं।अतीत में यही चरण पादुकाएं कभी इस मन्दिर के प्रांगण में चलती रहती थी और चटचट की ध्वनि से समय के पृष्ठों पर जीवन-काल की गति अंकित हैं।गति ही जीवन हैं का अहसास निर्जीव पड़ी यह पादुकाएं कराती है।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम