प्रभारी तहसीलदार को हटाने वकीलों ने की नुक्कड़ सभाएं : पालिकाध्यक्ष जय थवाईत सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल

 संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत

                    रैली में शामिल अधिवक्तागण 

चांपा/ तहसील अधिवक्ता संघ चाम्पा के द्वारा प्रभारी तहसीलदार श्री के के लहरे को हटाने  नगर में बाइक रैली निकाल जगह जगह नुक्कड़ सभाएं कर स्थानांतरण करने की मांग की इसके पूर्व शासन प्रशासन को जगाने अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर के पास नगाड़े बजाकर पकोड़े बेचकर अपना प्रदर्शन कर चुके हैं

तहसील अधिवक्ता संघ चाम्पा के द्वारा प्रभारी तहसीलदार चाम्पा को हटाने सोपे ज्ञापन पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज अधिवक्ताओं ने शासन एवं प्रशासन को कुंभकर्णीय नींद से जगाने तहसील के पास नगाड़े बजाकर विरोध प्रदर्शन किया है ज्ञात हो कि अधिवक्ता संघ चाम्पा के द्वारा चांपा में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग को लेकर विगत 1 माह से अनिश्चितकालीन बहिष्कार किया है अधिवक्ताओं के शिकायत ज्ञापन पर शासन एवं प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने पर अधिवक्ता संघ के द्वारा तहसील परिसर के पास धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को जगाने नगाड़ा बजाया गया अधिवक्ताओं ने चांपा के समस्त न्यायालय का अनिश्चितकालीन बहिष्कार करते हुए अपनी कलम बंद हड़ताल किया है जिससे तहसील कार्यालय चांपा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उप पंजीयक कार्यालय एवं व्यवहार न्यायालय चंपा के कार्यों से अपने आप को विरत रखा है अधिवक्ताओं के द्वारा न्यायालय में उपस्थित नहीं होने से कार्य प्रभावित हो रहे हैं अधिवक्ता संघ के सचिव श्री जितेन्द्र जायसवाल ने बताया कि अधिवक्ताओं  कि इस मांग पर शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों से मांग की गई है कि प्रभारी तहसीलदार को चांपा से अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करें लेकिन उनकी यह मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है और नहीं श्रीमान कलेक्टर महोदय के कहे अनुसार चांपा तहसील में जांच टीम पहुंच पाई है जबकि जांजगीर मुख्यालय से चांपा की दूरी महज 9 किलोमीटर पर है जिससे अधिवक्तागण अपने मांग को लेकर आंदोलनरत है और मांग पूरी नहीं होने तक अपने को समस्त कार्यों से कलम बंद हड़ताल किए हैं।



 अधिवक्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन करने के पश्चात प्रभारी तहसीलदार चाम्पा को हटाए जाने की मांग को लेकर कार्यवाही नहीं होने से संघ द्वारा चाम्पा नगर भ्रमण कर रैली निकालकर नुक्कड़ सभा नगर के तहसील कार्यालय से प्रारंभ होकर सिंधी कॉलोनी के पास सिंधी कॉलोनी से बरपाली चौक के पास बरपाली चौक से लाइंस चौक के पास लायंस चौक से त्रिमूर्ति टॉकीज के पास त्रिमूर्ति टॉकीज से संजय नगर के पास संजय नगर से बैरियर चौक के पास बेरियर चौक से मोदी चौक के पास मोदी चौक से बजरंग टॉकीज के पास बजरंग टॉकीज से डोंगा घाट चौक के पास डोंगाघाट से राधा कृष्ण मंदिर के पास राधा कृष्ण मंदिर से जे के ज्वेलर्स के पास जे के ज्वेलर्स से कदम चौक के पास कदम चौक से परशुराम चौक के पास और परशुराम चौक से पुराना नायक नर्सिंग होम के पास प्रभारी तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने नगर के व्यवसायियों एवं नगर वासियों के समक्ष नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर अपनी बात  रखी अधिवक्ता संघ के इस मांग को नगर पालिका परिषद चांपा के अध्यक्ष श्री जयकुमार थवाईत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चाम्पा के अध्यक्ष श्री अवधेश कुमार गुप्ता भाजपा नगर मंडल चाम्पा के अध्यक्ष श्री गणेश प्रसाद श्रीवास ने भी अपना समर्थन किया और उन्होंने अपने अपने स्तर पर पत्र व्यवहार कर चांपा में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार को हटाने की मांग करने की बात कही



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम