छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन कोरबा के जिलाध्यक्ष बने सर्वेश सोनी , राजेश राय सचिव एवं आर के पाण्डेय संरक्षक बने

 

संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत

कोरबा /छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी ने कोरबा जिला मे फेडरेशन के कार्यो को विस्तार देने के लिए अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन कोरबा के लिए सर्वेश सोनी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है । इसके अलावा उन्होंने संरक्षक के पद पर आर के पाण्डेय तथा सचिव पद पर राजेश राय की नियुक्ति की है । उन्होंने बाकी कार्यकारणी का विस्तार एक सप्ताह के अंदर किए जाने का निर्देश भी दिए। 

छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयोजक प्यारे लाल चौधरी ,अपाक्स जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ श्रीवास ,के आर डहरिया ,जेपी खरे ,मुकुंद उपाध्याय, जनार्दन उपाध्याय, सुरेश द्विवेदी, ओम प्रकाश बघेल ,तरुण राठौर ,पी बी यादव, सुभाष डडसेना, सुनील चतुरेश, के व्ही मरावी,के आर टंडन,अजय दुबे, सुरेश उपाध्याय,विनय सोनवानी,एस चौबे, सी के पाण्डेय, अनिल पाल, अशोक यादव, रामचंद्र नामदेव,एस खान, अन्नपूर्णा पाण्डेय, आदि अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम