महाविद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया कु.जया अग्रवाल ने
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
चांपा/ शासकीय मयूरध्वज महादानी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा कुमारी जया अग्रवाल ने एम.ए.( अंग्रेजी) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 71% अंकों से उत्तीर्ण कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जया, बरपाली चौक निवासी रोशनलाल अग्रवाल की पोती व विजय अग्रवाल की सुपुत्री हैं। बिना किसी ट्यूशन व कोचिंग के प्राप्त की गई जया की सफलता पर पूरा नगर हर्षित है। उल्लेखनीय है कि जया की बड़ी बहन "श्रीया अग्रवाल" को पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम आने पर "गोल्ड मेडल" मिल चुका है। सभी नगरवासियों ने जया को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें