सरस्वती शिशु मंदिर खरौद का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा

 


संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत

 खरौद - अपने स्थापना काल से ही सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरौद ने गुणवत्ता युक्त शैक्षणिक सुविधा का लाभ अभिभावकों को प्रदान किया है। जिसके कारण बोर्ड परीक्षाओं में सरस्वती शिशु मंदिर के भैया-बहनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन हमेशा से रहा है। इस सत्र भी वैश्विक महामारी कोरोना काल के बावजूद विद्यालय का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा घोषित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2021 में स्थानीय विद्यालय की बहिन कु. मनीषा देवांगन ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में अपना प्रथम स्थान, भैया योगेशगिर गोस्वामी ने  97.4 द्वितीय स्थान , बहिन झील कुमारी साहू ने 96.8 तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। शबरी देवी शिक्षण समिति के अध्यक्ष साहेब लाल आदित्य , सचिव बसन्त यादव, समिति सदस्य शिवरात्रि प्रसाद यादव , प्राचार्य रामकुमार साहू, प्रधानाचार्य संतोष कुमार केशरवानी , कार्यालय प्रमुख संतराम आदित्य, रविन्द्र कुमार साहू , सोनकली केशरवानी, एवं समस्त आचार्यों ने उज्जवल भविष्य की कामना देते हुये हर्ष व्यक्त किये l

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम