गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सत्य साईं सेवा समिति द्वारा मिडिल स्कूल बिंझरा के वरिष्ठ शिक्षक फत्ते सिंह नेटी जी का सम्मान किया गया
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर गेवरा प्रोजेक्ट मंदिर मे एक कार्यक्रम आयोजित कर वरिष्ठ शिक्षक फत्ते सिंह नेटी जी का शाल श्रीफल भेट कर सम्मान किया किया गया ।
इस अवसर पर समिति ने राज्यपाल उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान के लिये अपने गोद लिये मिडिल स्कूल बिंझरा के प्रधानपाठक सर्वेश सोनी को चयनित व नामित किये जाने पर खुशी जताई व समिति के लिये गर्व का क्षण बताया उन्होने स्कूल के सामुदायिक सहभागिता मे पूर्व की तरह सहयोग का आश्वासन भी दिया,श्री नेटी सर के कार्यो का परिचय प्रधानपाठक ने दिया,
उल्लेखनीय है कि पूर्व मे संस्थान द्वारा मिडिल स्कूल बिंझरा के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया जा चुका है।







धन्यवाद
जवाब देंहटाएं