अपनी उपेक्षा से नाराज भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ के पदाधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी से करेंगे भेंट : आवश्यकता पड़ी तो 19 अक्टूबर से होने वाले कार्यक्रम का करेंगे बहिष्कार । आमंत्रित अतिथियों से भी समारोह मे शामिल न होने के लिए करेंगे अनुरोध

 

            स्काउट्स एवं गाइड्स संघ का आमंत्रण पत्र

जांजगीर-चांपा- संवाद यात्रा

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ जांजगीर-चांपा द्वारा 18  से 22 अक्टूबर तक संभाग स्तरीय आपदा प्रबंधन , व्यक्तित्व विकास एवं साहसिक अभियान शिविर आयोजित किया जा रहा है । जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल जांजगीर मे आयोजित उक्त शिविर का आमंत्रण पत्र भी प्रकाशित हो चुका है । और वितरण भी किया जा रहा है । लेकिन उक्त आमंत्रण पत्र मे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ के अध्यक्ष कमल देवांगन या अन्य पदाधिकारियों का कहीं भी नाम नहीं है । 

जिला स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला अध्यक्ष कमल देवांगन ने बताया कि संघ के नाम पर हो रहे शिविर के उद्घाटन एवं समापन कार्यक्रम मे कहीं पर भी स्काउट्स एवं गाइड्स संघ के अध्यक्ष का नाम न होना एक गंभीर मामला है और निर्वाचित अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों को अपमानित करने जैसा है । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ के जिला अध्यक्ष कमल देवांगन ने बताया कि इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा की जाएगी और आवश्यकता पड़ी तो पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम का बहिष्कार भी किया जाएगा ।

उल्लेखनीय है कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ जांजगीर-चांपा द्वारा 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक आयोजित शिविर के लिए उद्घाटन सत्र मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री राजे श्री महंत रामसुंदर दास जी अध्यक्ष के रूप मे जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य  महिला आयोग सदस्य  सुश्री शशिकांता राठौर , जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह , जांजगीर नैला पालिका अध्यक्ष  भगवान दास गढ़ेवाल  स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य सचिव कैलाश सोनी का नाम आमंत्रण पत्र मे है। 

इसी तरह समापन समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं स्काउट्स गाइड्स के राज्य मुखआयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर समारोह अध्यक्ष के रूप मे कलेक्टर  एवं स्काउट्स गाइड्स जिला संघ के संरक्षक जितेन्द्र शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक नारायण चंदेल , राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश समन्वयक दिनेश शर्मा , कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव इं रवि पाण्डेय तथा विनित मे जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्काउट्स गाइड्स आयुक्त दिनेश कौशिक एवं जिला मुख्य आयुक्त जितेन्द्र तिवारी का नाम आमंत्रण पत्र में लिखा हुआ है ।

स्काउट्स गाइड्स संघ के जिला पदाधिकारियों का कहना है कि एक ओर अतिथि चयन के लिए संघ के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श नहीं किया गया तो दूसरी ओर आमंत्रण पत्र तक मे स्काउट्स एवं गाइड्स संघ के निर्वाचित जिलाध्यक्ष का नाम नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण बात है।




टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम