ग्राम पंचायत पेंड्री के गोठान परिसर मे होगा शेड निर्माण : भूमि पूजन समारोह मे राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी होंगे मुख्य अतिथि और विधायक नारायण चंदेल करेंगे अध्यक्षता



(चांपा संवाद यात्रा ) नवागढ़ जनपद के पेंड्री ग्राम पंचायत मे कल 3 अक्टूबर को गोठान परिसर मे शेड निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह आयोजित है । 

उक्त जानकारी देते हुए ग्राम की सरपंच सीमा श्रीकांत ने बताया कि गोठान परिसर मे तीन अक्टूबर को दोपहर तीन बजे शेड निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे छत्तीसगढ़ गो सेवा आयोग के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी होंगे । तथा समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक नारायण चंदेल करेंगे । विशिष्ट अतिथि के रूप में  छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य शशिकांता राठौर , नवागढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रीति देवी जिला कांग्रेस अध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य गणेश राम साहू जनपद सदस्य कमलेश सिंह नवागढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शत्रुघ्न दास महंत उपस्थित रहेंगे ।

सरपंच सीमा श्रीकांत ने बताया कि गांव के गोठान परिसर मे शेड निर्माण गांववासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी । जिसे देखते हुए पंचायत द्वारा शेड निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया गया है। महंत रामसुंदर दास जी एवं विधायक नारायण चंदेल ने हमारा आतिथ्य स्वीकार कर गांव मे हो रहे विकास कार्यों को गति प्रदान की है ।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम