विधायक सौरभ सिंह एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कस्तूरबा विद्यालय हरदी मे कन्या पूजन समारोह का आयोजन
(जांजगीर-चांपा /अकलतरा / संवाद यात्रा/ अनंत थवाईत)
नवरात्रि के पर्व एवं अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 11 अक्टूबर को कस्तूरबा विद्यालय हरदी (हरदी महामाया) अकलतरा में कन्या पूजन समारोह आयोजित किया गया
इस अवसर पर 101 कन्याओं का विधान पूर्वक पैर पखार कर आलता लगाकर पूजन किया गया एवं भोज कराया गया तत्पश्चात उन्हें उपहार में पेन कॉपी देकर पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया । इस अवसर पर अकलतरा विधायक श्री सौरभ सिंह पूर्व विधायक श्री चुन्नी लाल साहू जी कर्मकार मंडल सदस्य श्रीमती मंजू सिंह जनपद सदस्य श्रीमती पुष्पा निर्मलकर सरपंच श्रीमती मधुलता निर्मलकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला प्रभारी श्रीमती अनुराधा शुक्ला एवं आचार्य जितेंद्र पांडे जी एवं गांव के गणमान्य नागरिकों ने कन्या पूजन में अपनी सहभागिता निभाई । हॉस्टल अधीक्षिका श्रीमती भगवती राठौर जी द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान साल श्रीफल एवं पौधा देकर किया गया विद्यालय की बालिकाओं द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई मंच संचालन राठौर सर एवं आभार व्यक्त श्रीमती अनुराधा शुक्ला द्वारा किया गया।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें