कवर्धा घटना मे एक तरफा कार्यवाही के विरोध मे विश्व हिन्दू परिषद के आव्हान पर आज जांजगीर में धरना प्रदर्शन सनातन के सम्मान में , सनातनी मैदान में



(जांजगीर-चांपा -- संवाद यात्रा /अनंत थवाईत )

गत तीन अक्टूबर को कबीरधाम जिले के कवर्धा नगर मे हुए घटना के बाद सरकार पर बहुसंख्यक समुदाय पर एक तरफा कार्यवाही किए जाने का आरोप लगाते हुए आज जिला मुख्यालय जांजगीर के कचहरी चौक मे दोपहर एक बजे विश्व हिन्दू परिषद के आव्हान पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा । उक्त जानकारी विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल ताम्रकार ने देते हुए बताया कि इस धरना प्रदर्शन में सर्व हिन्दू समाज के लोग शामिल होंगे । धरना प्रदर्शन के बाद कवर्धा घटना की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए शासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि धरना प्रदर्शन को सफल बनाने तथा सर्व हिन्दू समाज का ताकत दिखाने के लिए अनुशांगिक संगठनों द्वारा सोशल मीडिया मे इस धरना प्रदर्शन का खुब प्रचार प्रसार किया जा रहा है । साथ ही लोगों से व्यक्तिगत संपर्क करके आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है ।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम