मोदीजी के कारण अब लोग कन्या जन्मोत्सव मनाने लगे है : डा.बिरथरे "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा कन्या प्राप्ति सम्मान आयोजित"
( चांपा संवाद यात्रा )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर लोगों को कन्या जन्मोत्सव मनाने के लिए प्रेरित किया है । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम द्वारा प्रधानमंत्री मोदीजी की इस योजना का प्रचार प्रसार करना समाजिक जागरण की दिशा मे कार्य करना है ।
उक्त बातें नगर के सबसे पुरानी एवं वरिष्ठ महिला रोग एवं प्रसुति विशेषज्ञ डा. श्रीमती एस बिरथरे ने अपने नर्सिंग होम मे आयोजित कन्या प्राप्ति सम्मान कार्यक्रम मे कही । उन्होंने आगे कहा कि जब से बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू हुआ है तब से कन्या भ्रूण हत्या के मामलों मे भारी कमी आई है।
उल्लेखनीय है कि मोदीजी का मुख्यमंत्री के रूप में तेरह वर्ष और प्रधानमंत्री के रूप मे सात वर्ष का कार्यकाल पुरा किए जाने पर भाजपा के अनुशांगिक संगठनों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इसी कड़ी मे आठ अक्टूबर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा इकाई ने बिरथरे नर्सिंग होम मे कन्या जन्म देने वाले दंपत्तियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया और श्रीमती छाया पति छत्रपाल देवांगन तथा श्रीमती काजल पति सोनू कारके को कन्या प्राप्ति सम्मान पत्र के साथ नवजात कन्या को वस्त्र भेंट किया गया ।
इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा के संयोजक एवं भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनंत थवाईत सह संयोजक एवं महिला मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती संगीता पाण्डेय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम प्रभारी कृष्णा देवांगन , भाजपा महिला मोर्चा की नगर उपाध्यक्ष श्रीमती कविता थवाईत , बिरथरे नर्सिंग होम के डा. व्ही एन बिरथरे डा. सौरभ बिरथरे नर्स प्रतिभा रेहाना आदि उपस्थित थे।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें