ऑनलाइन संस्कृति महोत्सव में बच्चों ने दिखाई रुचि
( खरौद ---संवाद यात्रा ) सरस्वती शिक्षा संस्थान बिलासपुर विभाग के योजना अनुसार ऑनलाइन संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर खरौद के भैया /बहनों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया ।विद्यालय के बौद्धिक प्रमुख श्रीमती सरिता साहू एवम नीरा आदित्य ने बताया कि जांजगीर चांपा जिले के 14 विद्यालय से लगभग 500 भैया/ बहनों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें कक्षा चतुर्थ से द्वादश तक के भैया बहनों ने व्यक्तिगत, गीत ,रंगोली ,चित्रकला, एकल भजन ,कथाकथन, तात्कालिक भाषण, प्रश्न मंच, एकल अभिनय प्रतियोगिताओं में ऑनलाइन भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बौद्धिक प्रभारी ने बताया कि कोविड-19 के कारण प्रतियोगिता की नई परंपरा से भैया/ बहनों में उत्साह का माहौल है ।जिसमें खरौद विद्यालय से व्यक्तिगत गीत में तरुण वर्ग से उदय सारथी प्रथम, किशोर वर्ग से मोना देवांगन ,प्रथम बाल वर्ग से निधि थवाईत द्वितीय और शिशु वर्ग से वंदना आदित्य ने तृतीय स्थान, रंगोली प्रतियोगिता में तरुण वर्ग से अंजली भर्तृहरि प्रथम किशोर ,वर्ग से रोशनी आदित्य प्रथम ,बाल वर्ग से गीतिका साहू द्वितीय ,शिशु वर्ग से खुशी साहू द्वितीय चित्रकला में तरुण वर्ग से बहिन पायल भारद्वाज प्रथम ,किशोर वर्ग से भैया गौतम शर्मा प्रथम ,बाल वर्ग से निधि सिदार प्रथम एवं शिशु वर्ग से भैया कार्तिक साहू द्वितीय स्थान, तात्कालिक भाषण में किशोर वर्ग से भैया पूरन लाल साहू प्रथम ,बाल वर्ग से रोशनी देवांगन तृतीय, शिशु वर्ग से स्मृति मिश्रा तृतीय स्थान पर प्रश्न मंच में तरुण वर्ग से दीपक आदित्य, गोविंदआदित्य ,एवं आशुतोष यादव के समूह ने द्वितीय स्थान, किशोर वर्ग से कार्तिक सारथी, धर्मेंद्र कुर्रे, पुणेद्र साहू के समूह ने द्वितीय स्थान, तथा बाल वर्ग से प्राची यादव , अदिती केशरवानी और नीलिमा यादव के समूह ने द्वितीय स्थान एवं शिशु वर्ग से दीपेश यादव ,शिवम केशरवानी ,कल्पना यादव के समूह ने तृतीय स्थान, एकल अभिनय में किशोर वर्ग से ईशांत शर्मा ने प्रथम ,बाल वर्ग से सुधांशु यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किये। आचार्य पत्रवाचन में श्रीमती सरिता साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समिति के सदस्य शिवरात्रि प्रसाद यादव ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्राचार्य रामकुमार साहू प्रधानाचार्य संतोष केशरवानी आचार्य सदानंद यादव , बहरताराम श्रीवास खागेश्वरी शर्मा, अनामिका चौहान , प्रीति भारद्वाज विभा आदित्य, गोविंद आदित्य स्वर्णलता शर्मा ,लीना शुक्ला, सावित्री साहू ,रामगोविंद श्रीवास भागवत यादव ,रविंद्र साहू, संतराम आदित्य का सहयोग प्राप्त हुआ।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें