कन्या जन्म देने वाले दंपति को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ने दिया सम्मान पत्र
( चांपा -संवाद यात्रा ) गत 9 अक्टूबर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा इकाई ने कन्या जन्म देने वाले दंपति श्रीमती जया पति राजकुमार देवांगन को मोची गली स्थित उनके निवास स्थान मे जाकर पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में कन्या प्राप्ति सम्मान पत्र भेंट किया । साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर प्रकाशित स्मारिका भी भेंट किया ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हाथ करघा संघ के पूर्व अध्यक्ष कमल देवांगन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक अनंत थवाईत पूर्व पार्षद कृष्णा देवांगन,मदन देवांगन श्रीमती दिप्ती देवांगन कृष्णा देवांगन विवेक देवांगन उपस्थित थे ।
ज्ञात हो कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा इकाई द्वारा विगत तीन वर्षों से कन्या प्राप्ति सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । अब तक कन्या जन्म देने वाले लगभग 90 दंपतियों को कन्या प्राप्ति सम्मान पत्र भेंट किया जा चुका है ।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें