शिक्षक अभिषेक कालविन कोरोनायोध्दा के रुप मे सम्मानित
संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा /अनंत थवाईत
रेल्वे स्टेशन चांपा मे दिनांक 26/10/21 से 01/11/21 तक सतक॔ता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें बिलासपुर डिविजन के उच्च अधिकारी , चांपा रेल्वे स्टाफ के अधिकारी / कम॔चारीगण शामिल हुए।
चांपा रेल्वे स्टेशन के मुख्य प्रबंधक (CSM CHAMPA) श्री. दीपक सरकार जी द्वारा कोरोना महामारी काल समय मे चांपा स्टेशन मे 200 दिन से अधिक कोरोना डियूटी करने वाले महामहिम राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक अभिषेक कालविन को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया।
शिक्षक अभिषेक कालविन चांपा नगर को गौरवान्वित करने वाले शिक्षक हैं। इन्होने कोरोना महामारी काल मे मानवता का परिचय दिया गंम्भीर महामारी काल मे मानव सेवा के रुप मे रक्तादान देकर कोरोना से पीड़ित लोगो को घर तक दवाई पहुंचाना अस्पताल पहुंचाना ,कोरोना से मृत मानव शरीर का अंतिम संस्कार मे सहयोग करना ,गरीब लाचार अनाथों को भोजन खिलाना ,स्कूल बंद स्थिति मे मोहल्ला कक्षा मे बच्चो को पढ़ना ,कोरोना टीका लगवाने के लिए लोगो को जागरुक करना कोरोना काल समय से अब तक मानव सेवा लेगे हुए है।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें