शेड निर्माण भूमि पूजन पर आए अतिथियों का आभार जताया सरपंच सीमा श्रीकांत ने
( चांपा संवाद यात्रा ) गत तीन अक्टूबर को नवागढ़ जनपद के ग्राम पंचायत पेंड्री मे गोठान पर शेड निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ । सरंपच सीमा श्रीकांत ने भूमि पूजन समारोह मे आए सभी अतिथियों का आभार जताया है । सीमा श्रीकांत ने कहा कि इस तरह से विशिष्ट व्यक्तियों के आतिथ्य मे समारोह होने से गांववासियों मे उत्साह बनता है और विकास कार्य करने की प्रेरणा मिलती है । प्रदेश एवं जिले के नेताओं का गांव मे आने से गांव वासियों के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है जिससे गांवों की समस्याओं का निराकरण करते हुए विकास कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद मिलती है ।
ज्ञात हो कि इस समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में राजेश्री महंत रामसुंदर दास महाराज जी अध्यक्ष गौसेवा आयोग (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) उपस्थित थे । साथ ही समारोह में अध्यक्ष के रूप में गणेशराम साहू जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4 विशिष्ट अतिथि शशिकांता राठौर जी सदस्य राज्य महिला आयोग, प्रीति देवी जी अध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़ राघवेन्द्र सिंह जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर चांपा , कमलेश सिंह जनपद सदस्य , ज्योति कश्यप जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य थे ।









टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें