हीरा भारती के निधन पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला ने जताया शोक
राजकीय गीत प्रस्तुत करती हीरा भारती
(रायपुर -संवाद यात्रा )राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हीरा भारती के आकस्मिक निधन पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला एवं बलौदा बाजार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला संयोजिका लक्ष्मी साहू ने शोक जताया है ।
उल्लेखनीय है कि गत 27 सितंबर को बलौदा बाजार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा जिला स्तरीय "बेटी सम्मान समारोह" आयोजित किया गया था । इस समारोह में हीरा भारती ने अपनी मधुर आवाज मे छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत "अरपा पैरी के धार ....." गा कर सबका दिल जीत लिया था ।
हीरा भारती को सम्मानित करते अंजय शुक्ला एवं नेता गणबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का यह समारोह हूए एक सप्ताह बीता था लोग समारोह की सफलता और हीरा भारती के गीत की चर्चा कर ही रहे थे कि इसी बीच हीरा भारती के निधन का समाचार आ गया । इस दुखद समाचार को सुन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला और अन्य पदाधिकारी स्तब्ध रख गए। अंजय शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रपति से सम्मानित हीरा भारती जैसी बहुमुखी प्रतिभा की बेटी के असमय निधन से काफी दुख हुआ ।









टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें