विधायक नारायण चंदेल द्वारा स्वर्ग रथ का लोकार्पण



( चांपा - संवाद यात्रा )

नगरपालिका भवन मे आयोजित एक सादे समारोह मे विधायक नारायण चंदेल ने आज बारह अक्टूबर को स्वर्ग रथ का लोकार्पण किया । इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ,पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे । 

उल्लेखनीय है कि चांपा का आबादी क्षेत्रफल दिनों दिन बढ़ रहा है । ऐसे मे दूर दराज से मृतक को मुक्तिधाम तक लाने मे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इस समस्या को देखते हुए विधायक नारायण चंदेल ने अपने विधायक निधि से उक्त स्वर्ग रथ नगरपालिका चांपा को उपलब्ध कराया है ।




टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम