छत्तीसगढ़ माप तौल निर्माता एवं विक्रेता संघ ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को सौंपा स्मृति पत्र : जीएसटी की दर कम करने की मांग की
वित्त मंत्री को स्मृति पत्र सौंपते प्रतिनिधि मंडल
( संवाद यात्रा रायपुर ) छत्तीसगढ़ माप तौल निर्माता एवं विक्रेता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने 5 अक्टूबर को केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमन से सौजन्य भेंट की । इस दौरान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री महोदया को एक स्मृति पत्र सौंपते हुए जीएसटी के शुल्क की दरों को कम करने का अनुरोध किया है ।
छत्तीसगढ़ माप तौल निर्माता एवं विक्रेता संघ के संरक्षक एवं सलाहकार गोपाल मरोदिया ने बताया कि वित्तीय क्षेत्रों मे सुधार के लिए सतत प्रयत्नशील रहने वाली केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से माप तौल निर्माता एवं विक्रेता संघ का एक प्रतिनिधि मंडल पांच अक्टूबर को मिला । इस दौरान संघ द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर निर्णय लेते हुए जीएसटी मे न्युनतम दरें लागू करने का अनुरोध किया गया । संघ का मानना है कि विधिक माप विज्ञान के अंतर्गत आने वाले तौल उपकरण कोई वस्तु नहीं है । बल्कि वस्तुओं के मानक की सही सही जांच करने का एक उपकरण है।अत: विधिक विज्ञान से सत्यापित किए हुए यंत्रों को जीएसटी की न्यूनतम दर की श्रेणी मे रखा जाए ।









टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें