नई उमंग नई तरंग और नए बैनर के संग : प्रशासन से करेंगे आज चक्का जाम के साथ जंग "सड़कों की बदहाली पर एकजुट हो रहे चांपा के नागरिक"
(चांपा -संवाद यात्रा) आंदोलनों के इतिहास को देखा जाए तो चांपा नगर मे "नागरिक संघर्ष समिति" जनाधिकार संघर्ष समिति" "जिला बनाओ संघर्ष समिति" "नागरिक मंच" "नगर विकास समिति" "बिलासपुर रेल्वे जोन संघर्ष समिति" "सर्वदलीय मंच" और अभी कुछ समय पहले ओवरब्रिज आंदोलन के समय चांपा बचाओ समिति के बैनर तले आंदोलन चला ।
समय समय पर यहां का युवा वर्ग पुरे दमखम के साथ आंदोलन करते रहे हैं सन उन्नीस सौ तिरासी मे तो आंदोलन के दौरान यहां नागरिकों को लाठी गोली तक खानी पड़ी थी । छात्रों को जेल जाना पड़ा था ।
बहरहाल आज का चक्का जाम आंदोलन एक नई उमंग नई उर्जा और नए बैनर के संग होने जा रहा है । सत्तापक्ष की मजबुरी और विपक्षी पार्टियों की हुंकार के बीच मे फंसी सड़क की दयनीय हालत सुधारने कोई भी जिम्मेदार आगे नहीं आ रहा । ऐसी स्थिति मे नगर के कुछ युवाओं ने दो अक्टूबर को धरना आंदोलन के माध्यम से बदहाल सड़कों के प्रति शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने एक कदम आगे बढ़ते हुए "चांपा विकास संघर्ष समिति" के बैनर तले आज चार अक्टूबर को सुबह दस बजे से बेरियर चौक मे चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया है । हालांकि संवाद यात्रा न्यूज पोर्टल को इस आंदोलन के संबंध मे अधिकृत रुप से कोई भी संगठन या व्यक्ति ने किसी प्रकार की सूचना नहीं दी है । लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि चार अक्टूबर को चांपा विकास संघर्ष समिति द्वारा चक्का जाम आंदोलन किया जा रहा है । इस आंदोलन को विभिन्न संगठनों का समर्थन प्राप्त होने की बात भी कही जा रही है ।
अधिकारियों पर लगाया जा रहा है जांजगीर और चांपा मे भेदभाव का आरोप
एक दिवसीय आमरण अनशन मे बैठे मनीष सेन और गणपत शर्मा द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को दिए गए अपने बयान मे खुले रुप से प्रशासन के अधिकारियों पर जांजगीर और चांपा में भेदभाव करने का आरोप लगाया जा रहा है । इन आंदोलनकारियों का यह भी कहना है कि कलेक्टर महोदय ने दिसंबर तक सड़कों को सुधारने की बात कही है लेकिन क्या तीन महीने जनता ऐसे ही धुल खाती रहेगी ? इन आंदोलनकारियों का यह भी कहना है कि सड़कों के गड्ढे पाटने में भी अधिकारी भेदभाव कर रहे हैं चांपा की सड़कों के गड्ढों में राखड़ भरा जा रहा जबकि अन्य जगहों पर गिट्टी मुरुम डाला जा रहा है ।
प्रशासन मुस्तैद ...
चांपा विकास संघर्ष समिति द्वारा किए गए इस चक्का जाम की घोषणा से प्रशासन के अधिकारी भी मुस्तैद है । और आंदोलन से जुड़े लोगों पर नजर रख रहें है । स्थानीय प्रशासन के सुत्रों के अनुसार आंदोलन के दौरान आम नागरिकों को कोई परेशानी न हो तथा एंबुलेंस जैसी आवश्यक सेवा बाधित न हो इस हेतु विशेष व्यवस्था की जा रही है ।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें