थवाईत तंबोली महिला समिति के नवरात्र महोत्सव मे गुंजा राजकीय गीत "अरपा पैरी के धार" ...
गत दस अक्टूबर को थवाईत तंबोली महिला समिति चांपा द्वारा ब्राम्हण पारा स्थिति हैप्पी भवन में एक दिवसीय नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया । इस दौरान पेशे से नर्स कु.सुमन थवाईत ने अपने सुमधुर स्वर मे राजकीय गीत अरपा पैरी के धार....गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।
समारोह का शुभारंभ दुर्गा माता के तस्वीर की पुजा अर्चना करने के साथ हुआ । तत्पश्चात खुशबू थवाईत एवं रश्मि थवाईत और कविता थवाईत ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया । माया तंबोली एवं उतरा थवाईत ने युगल नृत्य प्रस्तुत किया । गायत्री थवाईत, ममता थवाईत , सीमा थवाईत, कविता थवाईत, चमेली थवाईत , सुशीला थवाईत ,किरण थवाईत आदि ने सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया । सदस्यों से उतरा थवाईत के निर्देशन में सामुहिक रुप से डांस वर्कआउट किया। समारोह को मनोरंजक बनाने के लिए खेल प्रतियोगिता भी रखा गया जिसमें बलून दौड़ मे रिचा थवाईत और नमिता थवाईत प्रथम स्थान पर रहे । महिलाओं ने बलून फूलाने और उसमें पेन से अपने पतियों के नाम लिखने का कार्यक्रम रखा जो काफी मनोरंजक रहा क्योंकि बलून पर पेन से नाम लिखते वक्त कई लोगों का बलून फूटा ।
नवरात्र महोत्सव को इंद्रधनुषी रंगो से बिखेरते हुए बच्चों ने भी गायन, नृत्य ,खेल आदि मे अपनी भागीदारी निभाई।
नवरात्र महोत्सव को सफल बनाने मे सीमा थवाईत कविता थवाईत ,गीता थवाईत ,सुनीता थवाईत शालिनी थवाईत, प्रमिला थवाईत , चंपा थवाईत ,रश्मिता थवाईत आदि का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन समिति की संरक्षक श्रीमती माया तंबोली एवं आभार प्रगट समिति की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री थवाईत ने किया । समारोह पश्चात बच्चों के साथ बड़े महिलाओं ने चाट गुपचुप खाने का भरपूर आनंद लिया ।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें