बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टीम ने तिवारी दंपति को कन्या प्राप्ति सम्मान पत्र भेंट किया
( चांपा संवाद यात्रा ) गत छै अक्टूबर को बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा इकाई द्वारा तहसील कार्यालय मार्ग जगदल्ला निवासी तिवारी दंपति को कन्या जन्म देने पर सम्मानित किया गया । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम ने श्रीमती प्रवीणा तिवारी अभिनव तिवारी के निवास स्थान मे पहुंच कर परिवारिक सदस्यों की उपस्थिति मे यह सम्मान पत्र भेंट किया ।
इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक अनंत थवाईत सहसंयोजक श्रीमती संगीता पाण्डेय , महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती कविता थवाईत , श्रीमती तनू चंद्रवंशी , श्रीमती निलिमा शुक्ला के साथ ही तिवारी परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि गत तीन वर्षों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा इकाई द्वारा कन्या जन्म देने वाले दंपतियों को सम्मान पत्र भेंट करने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । टीम के सदस्य कभी अस्पतालों मे जाकर तो कभी निवास स्थानों मे जाकर कन्या जन्म देने वाले दंपतियों को सम्मान पत्र भेंट करते हैं । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टीम द्वारा अब तक कन्या जन्म देने वाले लगभग अस्सी दंपतियों को सम्मान पत्र भेंट किया जा चुका है ।









टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें