जांजगीर मे होने वाले स्काउट्स गाइड्स के संभाग स्तरीय शिवर मे चढ़ा राजनीतिक रंग : जांजगीर सांसद की हुई उपेक्षा

 

                       सांसद गुहाराम अजगले 


जांजगीर-चांपा /संवाद यात्रा / अनंत थवाईत

जिला मुख्यालय जांजगीर मे आज से शुरू होने वाले स्काउट्स एवं गाइड्स के संभाग स्तरीय आपदा प्रबंधन , व्यक्तित्व विकास एवं साहसिक अभियान शिविर मे राजनीतिक रंग चढ़ गया । कल जांजगीर के जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल मे इस शिविर का विधिवत उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया है जिसका उद्घाटन संसदीय सचिव श्री राजे श्री महंत रामसुंदर दास जी मुख्य अतिथि की आसंदी से करेंगे तथा अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर करेंगे। 

आमंत्रण पत्र

शिविर को लेकर जो आमंत्रण पत्र वितरित किया गया है । उसमें प्रोटोकॉल का उल्लघंन और राजनीतिक रंग स्पष्ट रूप से झलक रहा है । आमंत्रण पत्र मे जांजगीर चांपा संसदीय क्षेत्र के सांसद गुहा राम अजगले का नाम न तो उद्घाटन सत्र मे है और न ही समापन सत्र मे । सांसद गुहाराम अजगले से इस शिविर के लिए संपर्क किया गया है या नहीं  या फिर सांसद ने समय दिया या नहीं ? यह तो आयोजक मंडल जाने । किन्तु समापन सत्र मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे विधायक नारायण चंदेल का नाम लिख कर संतुलन बनाने की थोड़ी कोशिश जरूर की गई है ।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम