अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन चांपा द्वारा कुष्ठ बस्ती के स्कूली बच्चों को बैग एवं अन्य सामाग्रीयां बांटी गई
गत दिनों अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन चांपा इकाई द्वारा शासकीय नवीन प्राथमिक शाला कुष्ठ बस्ती घोघरानाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला घोघरानाला चांपा मे अध्ययनरत बच्चों को स्कूल बैग ,टिफिन बाक्स पानी बोतल वितरण किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती किरन अग्रवाल ,प्रांतीय सचिव श्रीमती संगीता अग्रवाल , प्रांतीय सदस्य श्रीमती किरन जालान, चांपा नगर ईकाई अध्यक्ष श्रीमती किरन केडिया , सचिव श्रीमती ममता बंसल सदस्यगण श्रीमती ज्योति बंसल श्रीमती पुष्पा गोयल, श्रीमती शारदा मित्तल, श्रीमती ललिता मित्तल ,श्रीमती मणि अग्रवाल, श्रीमती सुलोचना मित्तल ,राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक अभिषेक कालविन ,प्रधान पाठक नाजनीन खान ,प्रधान पाठक श्रीमती मीनारंजन मसीह ,श्रीमती सरिता यादव ,अश्विनी कुमार बिंझवार तिलकराम सांवरा आदि उपस्थित थे ।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें