शिक्षक कला व साहित्य अकादमी महासमुंद जिलाअध्यक्ष कृपाराम सागर व महासचिव द्रोपती साहू बनी l

 


संवाद यात्रा / महासमुंद 

 शिक्षक कला व साहित्य अकादमी शिक्षक व छात्रो के सर्वांगीण विकास के लिये संकल्पित बहुआयामी संस्था है जो  अधिकतर जिला में बहुत ही सुचारू रूप से संचालित है। इसी कड़ी मे जिला महासमुंद के शिक्षक व छात्र को अवसर प्रदान कर मंच देने व सम्मान प्रदान करने जिला महासमुंद में भी संस्थापक व संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन "आस" के नेतृत्व व संयुक्त सचिव श्री बोधीराम साहू, संगठन मंत्री- श्री जितेन्द्र कुमार रत्नाकर, जांजगीर जिलाध्यक्ष श्री विजय प्रधान, बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष श्री महेत्तर लाल देवांगन की उपस्थिति में  महासमुंद जिला गठन किया गया ।

महासमुंद जिला के पदाधिकारी -जिलाध्यक्ष- कृपाराम सागर व्याख्याता नयापारा महासमुंद, उपाध्यक्ष- पुष्पा पारेश्वर सहायक शिक्षक वीरेंद्र नगर सरायपाली  महासचिव द्रोपती साहू"सरसिज" सहायक खट्टी,कोषाध्यक्ष- भावना पाडंब व्याख्याता बावनकेरा,संयुक्त सचिव- महेश कुमार ध्रुव व्याख्याता बड़गांव, सहसचिव -मंजु चन्द्राकर वर्मा व्याख्याता पटेवा ,प्रवक्ता- तुलेन्द्र सागर व्याख्याता बेमचा,मीडिया प्रभारी- लक्ष्मण मानिकपुरी व्याख्याता बिरकोनी चुने गये ।

इस अवसर पर सदस्य- श्रीमती अनुसूया पटेल, श्री सी.आर.अग्रवाल, श्रीमती लता राजन,श्री धनेश्वर साहू जी उपस्थित रहे। गठन उपरांत संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन"आस" सहित सभी पदाधिकारी  ने शिक्षक कला व साहित्य अकादमी महासमुंद के गठन में सहयोग के लिए धन्यवाद व नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दिया ।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम