समाजिक समरसता बिगाड़ने वालों पर हो कठोर कार्रवाई : कुंदन सोनी कवर्धा की घटना पर बजरंग दल ने महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन सौंपते बजरंग दल प्रतिनिधि
( चांपा संवाद यात्रा )
कबीर धाम जिला के कवर्धा में हुई हिंसात्मक घटना कुछ असामाजिक तत्व व विशेष समुदाय द्वारा सोची समझी चाल है । इन असमाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक समरसता को बिगाड़ने के नियत से सुनियोजित दंगा कर सर्व हिन्दू समाज के प्रतीक पवित्र भगवा ध्वज को पैरों तले रौदने काम किया जाना निंदनीय कार्य है ।
उक्त बातें बजरंग दल के जिला संयोजक कुंदन सोनी ने कही उन्होंने आगे कहा कि ध्वज का अपमान किए जाने का विरोध करने पर हिन्दू समाज के लोगों पर विशेष समुदाय द्वारा कातिलाना हमला कर अपने समर्थन में नारे बाजी करते हुए दुकानों को बंद कराना और मारने की धमकी देने जैसे आपराधिक कृत्य अपराध के श्रेणी में आता है। ऐसे तत्वों पर कठोर कार्रवाई होना चाहिए ।
कुंदन सोनी ने बताया कि कवर्धा में हुए घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा है इसी कार्यक्रम के तहत जांजगीर-चांपा के कलेक्टर को भी महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के अवसर पर कुंदन सोनी जिला सयोजक सक्ति प्रेम प्रकाश कर्ष जिला संयोजक जांजगीर पंकज कौसिक जिला सहसयोजक जांजगीर विवेक चौहान जिला सुरक्षा प्रमुख किरण कुमार पापु कश्यप राजेश्वर कश्यप रामायण योगेश कश्यप के साथ कार्यकर्ता उपस्थित थे।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें