महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संगीता पाण्डेय की विशेष उपस्थिति मे स्तुति महिला मंडल ने किया गांधी एवं शास्त्री जयंती पर श्रमदान के साथ पौधारोपण

 

(चांपा- संवाद यात्रा ) अपने सेवा और रचनात्मक कार्यों के लिए जाने जानी वाली मड़वा प्लांट के स्तुति महिला मंडल ( जूनियर क्लब सी एस पी जी सी एल कालोनी)  की सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर अपनी कालोनी क्षेत्र में श्रमदान करते हुए सड़कों एवं उद्यान की सफाई की । साथ ही पौधारोपण भी किया । इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा की सहसंयोजक श्रीमती संगीता पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थी ।

इस पौधारोपण एवं श्रमदान कार्यक्रम में स्तुति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा सिंह के साथ ही अन्य पदाधिकारियों में शुभ्रा सिरसान्त ,रितु रेड्डी ,अभिता बिजू ,स्वाति मरचट्टीवार, काजल शर्मा, लीना ठाकुर ,मीरा सिंह, बुधवारा एवं रामबाई आदि उपस्थित थे ।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम